रायबरेली अखिल भारतीय दर्जी नामदेव काकुस्थ महासभा द्वारा कौशांबी जिले के अंतर्गत पूरे धतई में अखंड रामायण पाठ एवं गया जी का भंडारा कार्यक्रम का किया गया था आयोजन।इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्रीमती चंद्रा देवी पत्नी मिश्रीलाल के द्वारा गयाजी व चारों धाम की यात्रा के पश्चात श्री गया जी की पूजा व श्री अखंड रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया।और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भंडारा में बड़ी संख्या में शामिल होने आए दर्जी काकुस्थ नामदेव समुदाय के स सम्मानित भाइयों से हमारा अनुरोध है कि अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं ताकि वो आगे चलकर देश में अपनी पहचान बना सके और अपने समाज को तीव्र गति से तरक्की की ओर आगे बढ़ा सके।औरआज वर्तमान समय में हमारा समाज बहुत ही पीछे है और पीछे होने का कारण हमारी और आप लोगों की अलग-अलग विचारधारा होना।इसलिए हम सभी उन सुविधाओं से वंचित है।जो हम सभी को मिलनी चाहिए उठो जागो जब तक अपने लक्ष्य तक न पहुंचो तब तक हार ना माने।क्योंकि राजनीति का क्षेत्र हो या सरकारी नौकरी का लाभ नहीं मिलता है।और हमारे समाज के लोगों से सिर्फ वोट लिया जाता है और हमारे समाज के लोगों को हिस्सेदारी और भागीदारी नहीं मिलती यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। अपनी हक की लड़ाई में हम सभी को एकजुट होकर अपनी हिस्सेदारी वापस लेना है। जिससे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरीके से हो सके।जिसमें रायबरेली, फतेहपुर कौशांबी इलाहाबाद चित्रकूट बांदा प्रतापगढ़ आदि जिले के साथ दूर-दूर जनपदों से बड़ी संख्या में भंडारे में लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय दरजी नामदेव काकुस्थ महासभा के पदाधिकारी श्री केशलाल नामदेव व विश्राम काकुस्थ सूबेदार मेजर, आशा देवी ,लाल बहादुर , विक्रम फौजी आनंद काकुस्थ, राजा, दिनेश, अशर्फी ,सत्रोहन, उमाशंकर नामदेव, लाल बहादुर पूर्व प्रधानाचार्य ,रविकांत, आसाराम जी ,शशांक कुमार पत्रकार पहाड़ी, हरिशंकर वर्मा, वीरेंद्र शंकर वर्मा ,सुखलाल पूर्व सभासद, चंद्रभान नामदेव ,शिव दर्शन, सुनील कुमार, दुर्गेश कुमार, डॉ श्रवण कुमार शास्त्री, रामू, राम नरेश ,जगन्नाथ फौजी,आदि भंडारे को सफल बनाने में आयोजक मंडल अध्यक्ष मक्खन लाल प्रधान आचार्य डॉक्टर लखन लाल शत्रुघ्न एडवोकेट डॉक्टर भरत लाल रामचंद्र शिक्षक अंकित कुमार कैशियर बैंक bob आदि लोग भंडारे में शामिल हुए।
संवाददाता गोविंद श्रीवास्तव