Farrukhabad News: एआरएम ने बताया कि बस का संचालन शुरू होने से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों को खासा फायदा होगा। कोशिश होगी कि बस में किसी भी यात्री को दिक्कत का सामना न करना पड़े। वापसी के बाद यही बस दूसरे दिन रवाना की जाएगी।
देशभर में प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी के लिए फर्रुखाबाद रोडवेज डिपो की गुरुवार से बस सेवा शुरू हो गई। सुबह 10 बजे बस रवाना हुई है, जो दूसरे दिन शाम साढ़े छह बजे वापस लौटेगी। इस बस पर दो चालक भेजे गए हैं।
जिले से बड़ी संख्या में लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस जाते हैं, मगर सीधी बस सेवा न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब रोडवेज प्रशासन ने 30 मई से सीधी बस सेवा शुरू की है। एआरएम अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि यह बस सुबह 10 बजे बस अड्डा से रवाना हुइ है।
कुल यात्रा 954 किलोमीटर की होगी
कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, गोपीगंज, औराई होते हुए रात 10:20 बजे बनारस पहुंचेगी। रात में रुकने के बाद यही बस सुबह छह बजे फर्रुखाबाद के लिए रवाना होगी। निर्धारित बस अड्डों पर होती हुई फर्रुखाबाद बस अड्डे पर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी। इस बस की कुल यात्रा 954 किलोमीटर की होगी।
भक्तों को खासा फायदा होगा
बस में दो चालकों को भेजा गया है।एआरएम ने बताया कि बस का संचालन शुरू होने से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों को खासा फायदा होगा। कोशिश होगी कि बस में किसी भी यात्री को दिक्कत का सामना न करना पड़े। वापसी के बाद यही बस दूसरे दिन रवाना की जाएगी।
अयोध्या के लिए बस की चल रही तैयारी
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए भी एक बस चलाने की तैयारी तेजी से चल रही है। एआरएम ने बताया कि जिले के लोगों को कुछ ही दिनों में भगवान राम के दर्शन करने के लिए आसान बस सेवा शुरू की जाएगी। उच्चाधिकारियों की स्वीकृति का इंतजार है।