उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बृहस्पतिवार की सुबह 10.30 बजे कैंची धाम के कार्यक्रम को लेकर भीमताल से लेकर कैंची तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बृहस्पतिवार की सुबह 10.30 बजे कैंची धाम के कार्यक्रम को लेकर भीमताल से लेकर कैंची तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। उपराष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे कैंची धाम में पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने के साथ पूजा अर्चना करेंगे।
उपराष्ट्रपति मंदिर में करीब एक घंटे तक रहेंगे। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। बृहस्पतिवार सुबह से उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम तक प्रशासन और पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी। पुलिस की ओर से सुबह 9 बजे से भीमताल, भवाली और कैंची मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा।