लवन (ब्लाक) अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरा में हो रहे संगीत मई श्रीमद भागवत कथा ग्रहण करने पहुंचे कसडोल विधायक संदीप साहू जी बैठ कर कथा और भजन का आनंद लिया साथ ही साथ श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत में पांडव एवं अर्जुन के मार्ग दर्शन थे कभी किसी को गलत रास्ते में चलने के लिए उपदेश नही देते। उसी तरह आप सभी भटकते हुए को रास्ता बताना और हमेशा सच्चाई का साथ देना है भगवान श्री राम ने अपने माता पिता का वचन का पालन किया है उसी तरह आप लोग भी अपने अपने माता पिता की वचन और कर्तव्य का पालन करना है । भगवान सबके ह्रदय में वास करते है उसे सच्चे मन से पूजा जाए तो कही खोज करने की जरूरत नहीं पड़ती है इसी तरह भजन कीर्तन और प्रवचन ग्रहण करते रहिए । भगवान श्री कृष्ण को अपने अपने हृदय में ग्रहण करना चाहते हो तो राधे राधे का नाम रटते रहो भगवान श्री कृष्णा खुद ब खुद दौड़े चले आयेंगे हम सब की हृदय में । भगवान श्री कृष्णा से यही कामना करता हु आप सभी को सुख समृद्धि और खुशहाली दे । आयोजित कार्यक्रम कांग्रेस के वरिष्ट कार्यकर्ता श्री रामेश्वर पाण्डेय जी कसडोल ब्लाक अध्यक्ष दयाराम वर्मा कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू सतीश पांडे कमल पटेल मुरारी साहू अजय बर्वे पूर्व सरपंच धन कुमार अवधेलिया गोलू यादव अभय तिवारी दुर्गा दास मानिकपुरी शुभांशु हलधर विक्रांत यादव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
संवाददाता मुरारी साहू