एसडीएम की ओर से जारी आदेश में कहा कि भदभदा घाट में लोग बड़ी संख्या में नहाने पहुंच रहे हैं। 29 मई को यहां एक युवक की मौत हो गई। भविष्य में भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए यहां आम जन के नहाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
दमोह जिले के बतियागढ़ ब्लाॅक में आने वाले भदभदा वॉटरफॉल पर बुधवार को युवक की मौत के बाद पथरिया एसडीएम में यहां नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यहां धारा 144 भी लगा दी है। इसके बावजूद गुरुवार को कुछ लोग वॉटरफॉल में नहाने पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पथरिया एसडीएम और हटा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया। इस दौरान जो लोग नहीं माने उन पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई।
बता दें कि हटा की सुनार नदी पर बहने वाला भदभदा वॉटरफॉल गर्मी के दिनों में ही गुलजार होता है। क्योंकि, यहां पंचम नगर डैम से पानी छोड़ा जाता है। इस बार भी पंचम नगर से सुनार नदी में 10 लाख लीटर पानी छोड़ा गया जिससे वॉटरफॉल चालू हो गया और हर दिन यहां हजारों लोग नहाने के लिए पहुंचने लगे। बुधवार को गैसाबाद थाने का एक युवक अपने 6 साथियों के साथ वॉटरफॉल में नहाने आया था, जहां गहरे पानी में जाने से डूब गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पथरिया एसडीएम महेंद्र गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भदभदा वॉटरफॉल में नहाने और वहां जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है और धारा 144 प्रभावशील कर दी है।
एसडीएम की ओर से जारी आदेश में कहा कि प्रतिदिन देखने में आया है कि सुनार नदी भदभदा घाट में लोग बड़ी संख्या में नहाने पहुंच रहे हैं। 29 मई को भदभदा घाट में नहाने गए एक युवक की मौत हो गई। वर्तमान में अधिक संख्या में लोग भदभदा घाट पहुंच रहे हैं, जिससे भविष्य में भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए, भदभदा घाट में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसे देखते हुए धारा 144 के अंतर्गत यहां आम जन के नहाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इस आदेश के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाई की जाएगी।
आदेश के बाद भी पहुंचे लोग
भदभदा वाटर फाल में बुधवार को युवक की डूबने से मौत हो जाने के बाद गुरुवार को प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश जारी किया। इसके बाद भी लोग जानकारी के अभाव में यहां पहुंच गए। एसडीएम पथरिया, नायब तहसीलदार और हटा पुलिस ने नहा रहे लोगों को भगाया और जो नहीं माने उन पर कार्रवाई की गई।