खंडवा हरसूद यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मंत्री ने किन्नर के घर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया। हम बात कर रहे हैं हरसूद के लोकप्रिय क्षेत्र के जन-जन के नेता विधायक एवं जनजातीय कार्य मंत्री मप्र शासन डॉ कुंवर विजय शाह की, जिन्होंने गुरुवार को किन्नर माला मौसी के घर पहुंचकर प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण किया,समाज सेवी,व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की किन्नर माला मौसी, रेखाबाई सहित अन्य किन्नरों ने जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को भोजन पर आमंत्रित किया था जिसे मंत्री शाह ने सहजता से स्वीकार किया तथा गुरुवार दोपहर छनेरा स्थित किन्नर माला मौसी के निवास पर पहुंचे, जहां किन्नरों ने मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का बैंड बाजौ के साथ जोरदार स्वागत कर उनकी अगवानी की, इस दौरान मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह काफी प्रसन्न नजर आए, मंत्री श्री शाह ने उत्साह पूर्वक भोजन किया एवं किन्नर माला मौसी ने उन्हें अपने हाथों से भोजन भी कराया ,इस अवसर पर मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने किन्नरों को बस द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह में अयोध्या ले जाकर भगवान राम के दर्शन कराने की बात कही तथा किन्नरों द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, सुनील जैन खान, संतोष कुमरावत आदि मौजूद थे।
संवाददाता असफाक सिद्दीकी