पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हत्या समेत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सब्जी मंडी में झुग्गी के सामने कूड़ा फेंकने पर हुए विवाद में एक युवक ने पड़ोसी सिकंदर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हत्या समेत पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, 21 मई की सुबह 11:50 बजे पुलिस को सब्जी मंडी की कबीर बस्ती में सिकंदर को चाकू मारने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो सिकंदर को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया जा चुका था। सिकंदर बयान देने की हालत में नहीं था। जांच में पता चला कि पड़ोसी मन्नू ने झुग्गी के सामने कूड़ा फेंकने के विवाद में चाकू से हमला किया है।
घटना के बाद वह पत्नी और बेटी को लेकर फरार हो गया। थाना प्रभारी राम मनोहर के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी के मुखर्जी नगर की ओर जाने की जानकारी मिली। साथ ही, पता चला कि वह पहले जहांगीरपुरी में रहता था। पुलिस ने 28 मई को जहांगीरपुरी में दबिश देकर उसे दबोच लिया।
आरोपी ने बताया कि कूड़े के विवाद में उसका सिकंदर से झगड़ा हो गया। बहस के बाद उनमें हाथापाई हो गई। सिकंदर ने उसे थप्पड़ मार दिया। खुद को अपमानित महसूस करते हुए उसने रेहड़ी पर रखा चाकू निकालकर हमला कर दिया।