डोंगरा गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन पूर्व संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर शकुन्तला साहू द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत पुराण की पूजन की।उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित करते हुए क्षेत्र की जनता एवं ग्रामवासियों की खुशहाली की कामना की एवं कथावाचक पंडित श्री गौरव जोशी जी महराज को शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प हार पहनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण किया। कथावाचक महाराज जी ने सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई!
इस अवसर पर शकुंतला साहू ने भी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी धर्म-कर्म के कार्य अथवा भगवान की स्तुति वंदना होती है उस जगह भगवान का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए, भजन- कीर्तन सत्संग को जो तन और मन लगाकर सुनते हैं, उनका पूरा जीवन बदल जाता है।
कार्यक्रम के दौरान श्री तेजराम वर्मा पूर्व सरपंच, लता अवधेलिया पूर्व सरपंच ,शिव वर्मा उपसरपंच,धर्मेंद्र वर्मा, श्री राम वर्मा, दुर्गा दास मानिकपुरी, दयाराम वर्मा, महेंद्र वर्मा, प्रेमदास मानिकपुरी, संतोष कुमार वर्मा, फिरतू राम वर्मा, मनोज वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा,फत्ते सिंह वर्मा फनेंद्र वर्मा, शांता बाई मानिकपुरी कोटवार, सरोजनी बाई, पूर्णिमा बाई, गोलू यादव ,धनीराम अवधेलिया पंचराम वर्मा, बाबूलाल वर्मा ( महामाया कीर्तन मंडली डोंगरा) समस्त ग्रामवासी डोंगरा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
संवाददाता मुरारी साहू