प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल श्रीनयनादेवी जी की ग्राम पंचायत री के मोडू गांव में झाड़ियों को लगाई आग में झुलसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल श्रीनयनादेवी जी की ग्राम पंचायत री के मोडू गांव में झाड़ियों को लगाई आग में झुलसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति ने खेतों में खुद ही आग लगाई थी। कोट कहलूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बच्चन सिंह (64) निवासी गांव मोडू डाकघर स्वाहण ने अपने खेतों में घास और झाड़ियों को काटकर इकट्ठा किया और उन्हें आग लगा दी। देखते ही देखते आग फैलना शुरू हो गई। आग को फैलने से रोकने के प्रयास में बच्चन सिंह खुद इसकी चपेट में आ गए। बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में परिजनों ने बुजुर्ग को एम्स बिलासपुर पहुंचाया, जहां पर उसकी हो गई है। मृतक के परिजनों को प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये दिए हैं।