लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना 4 जून को श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय खण्डवा में होगी। आगामी 4 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मोबाइल साथ ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि 100 मीटर के अंदर केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जायेगा जिनको पास जारी किया गया है। लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत दौरवार संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के परिणाम की घोषणा सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के दौरवार परिणाम प्राप्त होने पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जायेगी। मीडिया प्रतिनिधियों को चक्रवार परिणाम उपलब्ध कराने हेतु विधानसभावार 4 पृथक-पृथक रनर नियुक्त किये गये है। डाक मतपत्र की गणना हेतु आयोग के अनुमोदन से पृथक कक्ष स्थापित किया गया है। मतगणना के लिये मांधाता एवं हरसूद के लिये प्रेक्षक श्री देबाशीष दास तथा खण्डवा एवं पंधाना के लिये प्रेक्षक श्री जे.बी. वडार को नियुक्त किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
संवाददाता असफाक सिद्दीकी