खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 मई से 30 मई, 2024 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में 30 मई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम पर किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय पर 11 खेल कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, कराटे, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, ताईक्वाण्डो 15 स्थानों पर एवं 7 विकासखण्ड मुख्यालयों पर 2 खेलों का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी श्री आर. जी. बांगरिया ने बताया कि सभी खेल संस्थाओं द्वारा भी खेल शिविर प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं सायं 5 से 7 बजे तक कुल 30 दिवस के लिये 6 वर्ष से 16 वर्ष के बालक एवं बालिका हेतु आयोजित किए गए। शिविर में 1165 खिलाड़ी लाभान्वित हुये। जिले में शिविर के दौरान खेल विभाग द्वारा संस्थाओं की मांग अनुसार खेल सामग्री वितरित की गई। प्रशिक्षकों को ट्रैकसूट एवं मानदेय प्रदाय किया गया तथा प्रत्येक खेल से 2-2 उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई प्रोग्रामर कोषालय के द्वारा किया गया।
संवाददाता असफाक सिद्दीकी