पुवायां आंधी और बारिश में नगर क्षेत्र के अलावा गांवों में सौ से अधिक पेड़ धराशाई हुए। कई स्थानों पर पेड़ बिजली लाइन पर गिरने से तार और खंभे टूट गए। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से गुल हुई बिजली शुक्रवार शाम तक नहीं आ सकी।
गर्मी में बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नगर से लेकर गांवों तक बिजली सही होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। पुवायां के बिजली उपकेंद्र से सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद है।
शाहजहांपुर मार्ग पर बड़ागांव में पीपल का पेड़ हाईवे पर गिर जाने से लगभग छह घंटे तक आवागमन ठप रहा था। रात लगभग 11 बजे पेड़ को कटवाकर हटवाने के बाद आवागमन सुचारु हो सका था। निगोही रोड पर कई जगह पेड़ गिर जाने से देर रात तक आवागमन बंद रहा।
शुक्रवार को भी पूरे दिन पेड़ों को काटकर लोग लकड़ी घर ले जाते रहे, लेकिन वनकर्मियों ने कार्रवाई की जरूरत नहीं समझी।
पुवायां से दो किमी उत्तर तक ही रहा असर
आंधी का असर पुवायां से दो किमी उत्तर गांव धारा तक ही रहा। धारा से खुटार तक और बंडा की ओर तेज हवा चली, लेकिन बारिश नहीं हुई। सबसे ज्यादा नुकसान पुवायां कस्बे से लेकर कोरोंकुइयां तक हुआ है। खुटार में आंधी नहीं चलने से बिजली आपूर्ति पर भी कोई असर नहीं पड़ा।
तीन पशुओं की माैत, पांच मकान भी हुए क्षतिग्रस्त
तहसीलदार मनोज कुमार सिंह की ओर से तहसील क्षेत्र में चार लोगों के घायल होने, तीन पशुओं के मरने और पांच घर आंशिक क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी आपदा को भेजी गई है।