शाहजहांपुर मलेरिया से बचाव के लिए शनिवार से 30 जून तक जिले में एंटी मलेरिया अभियान शुरू होगा। इसमें कोविड-19 की तरह मरीजों और आसपास के लोगों की जांच की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति के परिवार व आसपास के 50 घरों के लोगों की जांच होगी। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मलेरिया रोग की भयावह स्थिति से बचाने के लिए वेक्टर जनित बीमारी नियंत्रण के अपर निदेशक ने निर्देशित किया है। एक माह तक आशा कार्यकर्ता, एएनएम घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की जांच करेंगीं। जांच में मलेरिया की पुष्टि होने पर रोगी के परिवार व आसपास के कम से कम 50 घरों में सर्वेक्षण कर बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की खोज व जांच की जाएगी। मच्छरों के पनपने के स्रोत तलाशे जाएंगे।
सीएमओ डॉ.आरके गौतम ने बताया कि समुदाय के लोगों काे मलेरिया से बचाव के बारे में जागरूक करने व रोगियों की तलाश के लिए निर्देशित किया है। रोग नियंत्रण के लिए जनसमुदाय से सहयोग भी लेंगे। जिन इलाकों में अधिक रोगी मिले हैं, वहां दस प्रतिशत व्यक्तियों की जांच अवश्य की जाए। मध्यम प्रभावित लोगों में सात प्रतिशत की जांच कराएं। गर्भवती महिलाओं की मलेरिया की जांच कराई जाएगी
मच्छरों के प्रजनन वाले स्रोत भी तलाशेंगे
जन सामान्य को मच्छरों के प्रजनन स्थलों के स्रोत को स्वास्थ्य कर्मी तलाश करेंगे। जिला मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्या ने बताया कि घरों के अंदर व आसपास, कूलर की टंकी, फ्रिज की ट्रे, गमलों के नीचे की प्लेट, अनुपयोगी बर्तन आदि से जल निकालकर साफ कराएंगे।
अभी तक जिले में मिले 11 रोगी
जिले में अभी तक मलेरिया के 11 रोगी सामने आ चुके हैं। सीएमओ ने अधिक जोखिम वाले क्षेत्र निगोही के पीलीभीत के बॉर्डर वाले गांवों में पांच मलेरिया के रोगी सामने आने के बाद सफाई व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था, तब से वहां कोई रोगी सामने नहीं आया है।