शाहजहांपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षा महानिदेशक के नाम बीएसए रणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से पांच जून से शुरू होने वाले परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का विरोध किया गया। आयोजन को स्थगित न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय के अगुवाई में पहुंचे एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से 24 मई को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पांच से 11 जून तक ग्रीष्म अवकाश के समय एक सप्ताह विद्यालय खोलकर विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम मनाने और गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका शिक्षक संघ विरोध करता है। बोले कि वैसे भी सरकार ने ग्रीष्म अवकाश में 15 दिन कम कर दिए हैं। दो साल पहले तक ग्रीष्म अवकाश 21 मई से 30 जून तक होता था। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अब भी ग्रीष्म अवकाश 30 जून तक ही मान्य है।
उनकी मांग है कि ग्रीष्म अवकाश 30 जून तक किया जाए। ग्रीष्म अवकाश की अवधि में लू और भीषण तपिश भरी गर्मी में कोई भी कार्यक्रम के लिए विद्यालय संचालित कराना अव्यवहारिक और अनुचित है। चेतावनी दी कि ऐसे आदेश को निरस्त किया जाए, वरना प्रदेश भर के शिक्षक आंदोलन के मजबूर होंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. रत्नाकर दीक्षित, जिला महामंत्री सुनील मौर्या, जिला उपाध्यक्ष रिपुदमन सिंह यादव, भुवनेश गुप्ता, धीरज रस्तोगी, नवनीत तिवारी आदि शामिल रहे।