Delhi Kashmere Gate Metro Station Fire : दमकल विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात 12.45 पर दमकल विभाग को कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगने की सूचना मिली। 12 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते चारों तरफ आग की लपटें निकलने लगी और आसमान में काला धुआं छा गया। आग लगने से पूरे इलाके अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के मुताबिक, रात 12.45 पर दमकल विभाग को कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगने की सूचना मिली। 12 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।