श्रावस्ती जिले में भीषण गर्मी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। ये दरगाह मेले के लिए आए थे। हालांकि, डॉक्टरों ने गर्मी से मौत की पुष्टि नहीं की है।
भीषण गर्मी जायरीनों के लिए काल बनी हुई है। शनिवार को गर्मी से तीन जायरीनों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने गर्मी से मौत होने की पुष्टि नहीं की हैं।
दिल्ली के त्रिलोकपुरी मयूर विहार निवासी मुकेश कुमार (40) की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथ मौजूद लोग उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ आए लोगों ने बताया कि वह 6 लोग 28 तारीख को दिल्ली से दरगाह मेले के लिए चले थे। शुक्रवार की शाम अनारकली जाना था तभी बात करते समय अचानक मुकेश की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। 4 जून को सभी की वापसी थी। परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए दिल्ली ले गए।
अंबेडकर नगर अलीगंज हयातगंज निवासी मोहम्मद दबीर (53) शुक्रवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर अचेत हो गए। साथ मौजूद लोग अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह दरगाह मेले में पान की दुकान लगाने सोमवार को घर से निकले थे और मंगलवार की सुबह बहराइच पहुंच गए थे। गर्मी के चलते हालात बिगड़ने पर मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर झाला के पास शुक्रवार को वहीं अंबेडकर नगर के अलीगंज अकबरपुर टांडा निवासी परवेज (28) का शव गोंडा मार्ग पर पयागपुर स्थित झाला के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह अपनी मन्नत पूरी करने के लिए अंबेडकर नगर से 70 -80 जायरीनों के साथ पैदल दरगाह मेले के लिए आया था। रास्ते में गर्मी के चलते हालात बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौतों से परिजनों में कोहराम है।
अब तक कई जायरीनों की गर्मी के चलते हो चुकी है मौत
कानपुर के दानाखोरी निवासी मंजू जायसवाल, सैयद सालार, मसूद गाजी की दरगाह पर जियारत करने आ रही थी गर्मी के चलते हालात बिगड़ने पर मौत हो गई। अमरोहा निवासी बाबू उर्फ मोहम्मद सज्जाद सैयद सालार गाजी की दरगाह पर आए थे, गर्मी के चलते हालात बिगड़ने पर इनकी भी मौत हो गई थी।