सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही संबद्ध सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों में एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ गठित किए जाएंगे। जिला प्रशासन के पत्र के बाद कुलसचिव द्वारा सभी संस्थाओं को पत्र जारी कर दिया गया है।
कुलसचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में रैगिंग के खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव की ओर से भी पत्र जारी किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी सहारनपुर कार्यालय से भी पत्र प्राप्त हुआ है। इसके अनुपालन में सभी महाविद्यालयों और संस्थानों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को रैगिंग रोकने के कदम उठाने को कहा गया है। सभी संस्थानों में एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ गठित किए जाने हैं। कुछ महाविद्यालयों से प्रकोष्ठ गठित कर लिए जाने या पहले से प्रकोष्ठ बना होने की सूचना मिली है। लेकिन जहां अभी तक प्रकोष्ठ गठित नहीं हुआ है वहां गठित कर सूचना भेजने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में रैगिंग होना ठीक बात नहीं है। रैगिंग होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में विद्यार्थी ऐसा करने से बचें।