सहारनपुर पांवधोई नदी की सफाई करने के साथ ही इसके तटों से सभी प्रकार का अतिक्रमण हटाते हुए तटों को संरक्षित किया जाए। यह निर्देश नगरायुक्त संजय चौहान ने अधिकारियों को दिए।
नगरायुक्त शनिवार को नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पांवधोई नदी का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने शकलापुरी रोड पर विश्वास नगर में पांवधोई नदी के किनारे पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों और काटी जा रही कॉलोनियों पर हैरानी जताई। जिस पर संबंधित लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश अपर नगरायुक्त को दिए। उन्होंने कहा कि एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुसार नदी तट से 100 मीटर दूर तक कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। बाबा लालदास बाड़ा घाट को उन्होंने और अधिक विकसित करने तथा घाट क्षेत्र में सफाई के बाद बोट चलवाने का सुझाव दिया। नदी को साफ करने के लिए मशीनें उसमें उतारकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। राकेश सिनेमा के निकट नदी सफाई कार्य का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एसके तिवारी व मृत्युंजय महाप्रबंधक जलकल बीके सिंह, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नरेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, कर्नल वीवी गुरंग आदि मौजूद रहे।