Chardham Yatra 2024: चारधाम में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी। शनिवार से फिर पंजीकरण शुरू तो यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चारधाम के लिए आज भी ट्रांजिट कैंप और आईएसबीटी में पंजीकरण जारी है। दोपहर से पहले से 1,500 श्रद्धालुओं का पंजीकरण स्लॉट पूरा हो गया। जिससे तीर्थयात्रियों ने हाथ में टोकन लेकर चारधाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
करीब आधे घंटे के बाद यह फैसला लिया गया कि जिन यात्रियों के पास एक जून का टोकन है वह अपने आधार कार्ड और टोकन की फोटो कॉपी विवरण पत्र सहित पंजीकरण कार्यालय में जमा करेंगे, फिर उनका अस्थाई पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद ओएसडी के कार्यालय के बाहर से भीड़ हटी।