कठुआ जीएमसी कठुआ परिसर में ई-रिक्शा और आटो रिक्शा को पार्क पर रोक लगा दी है। इसके लिए जीएमसी कठुआ के एसोसिएट अस्पताल की अधीक्षक डॉ. संगीता अजरावत ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंधी नोटिस अस्पताल परिसर में जगह-जगह चस्पा कर दिए गए हैं। अस्पताल परिसर में चस्पा आदेश में साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी ई-रिक्शा और आटो रिक्शा चालक इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दरअसल अस्पताल की इमरजेंसी सेवा के नए ब्लॉक में शिफ्ट होने के बाद यहां मरीजों को छोड़ने के लिए आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा कई बार वापस लौटते समय वहीं से सवारियों को भरने के लिए परिसर में ही अपने वाहन लगा देते हैं। जिससे वहां काफी भीड़ भी बढ़ जाती है। कई बार तो मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को निकलने की भी जगह नहीं मिलती। कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि अस्पताल की जो पार्किंग यहां आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए बनाई गई है उसका उपयोग ई-रिक्शा और आटो रिक्शा चालक कर रहे थे। वहीं इनकी आड़ में अस्पताल में कुछ ऐसे भी तत्वों को प्रवेश मिल रहा था, जो अस्पताल की सुरक्षा को देखते हुए ठीक नही था।
एसोसिएट अस्पताल की अधीक्षक डॉ. संगीता अजरावत ने बताया कि अस्पताल परिसर में ई-रिक्शा और आटो रिक्शा पार्क नहीं होंगे, जबकि अस्पताल में मरीज को लाने वाले ई-रिक्शा और आटो रिक्शा पर कोई रोक नहीं होगी। उक्त आदेश को न मानने वाले ई-रिक्शा और आटो रिक्शा चालकों को रोकने के लिए अब कानून का सहारा लिया जाएगा।