बसोहली बसोहली बनी और बसोहली अटल सेतु सड़क पर दूसरी बार नए सिरे से लगाए गए स्पीड ब्रेकर मात्र एक सप्ताह बाद फिर से उखड़ना शुरू हो गए हैं। इससे ग्रेफ विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। हालांकि करीब डेढ़ माह पूर्व बसोहली बनी और बसोहली से अटल सेतु की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर यह स्पीड ब्रेकर स्थापित किए गए थे, ताकि तेज रफ्तार वाहनों की गति पर अवरोध लग सके और सड़क हादसों को रोका जा सके। लेकिन ये स्पीड ब्रेकर कुछ दिनों बाद फिर से उखड़ना शुरू हो गए हैं।
स्थानीय निवासी सुशील, दविंदर नाथ, अनिल, राजू आदि ने बताया कि एक सप्ताह बाद ही स्पीड ब्रेकरों का टूटना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। क्या ऐसे टूटे हुए स्पीड ब्रेकर से अनचाहे सड़क हादसो को रोका जा सकता है। संबंधित विभाग इसका जवाब दे। वहीं इस बारे में जब ग्रेफ विभाग के जेई राजू गिरी से जानकारी के लिए फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।