एटा में हिदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित वैचारिक गोष्ठी में परिधि समाचार के प्रधान संपादक मनीष गुप्ता बोले
एटा में हिदी पत्रकारिता दिवस 30 मई के उपलक्ष्य में एटा के पत्रकारों की वैचारिक गोष्ठी प्रेस क्लब एटा द्वारा आयोजित की गई ।उक्त आयोजन में अनेको शीर्ष पत्रकारों एवं इस क्षेत्र के विषय मर्मज्ञों ने भाग लिया । कानपुर से पधारे दैनिक परिधि समाचार के प्रधान संपादक मनीष गुप्ता ने कहा कि बदलाव के इस दौर में पत्रकारिता में जोखिम बड़ा है । सरकार गलत नीतियों के कारण समाचार पत्रों का प्रकाशन चुनौती भरा हो गया है परंतु इससे इतर हिंदी अखबारों की उपादेयता मजबूती से बनी हुई है। डिजिटल युग में हिंदी अखबार अभिजात्य वर्ग से लेकर समाज के आखिरी गली कोने तक अपनी पेठ बनाए हुए है हिंदी अखबार प्रसार में आज भी अग्रणी पंक्ति में खड़े हैं जो इनकी विश्वसनीयता बरकरार रहने से संभव हुआ है। सोशल मीडिया हिंदी अखबारों की सिरमौरी को कतई प्रभावित नही करता अपितु पत्रकारों को और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा देता है। आई पी एस आदित्य वर्मा पी ए सी कमांडेंट ने इस अवसर पर कहा जानमाल की कीमत पर पत्रकार जनता के हित में इस सेवा कर्म को करता है । यह वो स्तंभ है जो जनता के लिए खड़ा है इसका कार्यकाल कभी समाप्त नही होता उन्होंने पत्रकारिता के सकारात्मक रूप और इसकी विसंगतियों को सारगर्भित रूप में रखा ।उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में यदि किसी सामाजिक राजनैतिक मुद्दे पर मीडिया ट्रायल न हो तो वह विषय वक्त की कोख में यूं ही दब कर रह जाये । इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने सभी को इस दिवस की शुभकामना देते हुए वेहिचक कहा इलैक्ट्रोनिक चैनलों के कतिपय पूर्वाग्रहों के कारण चौथे स्तम्भ की विश्वसनीयता पर असर पड़ा है उन्होंने कहा पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है , कारोबार नही । उक्त वैचारिक संगोष्ठी में एटा पी ए सी के सेनानायक आदित्य कुमार वार्म नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता जेल अधीक्षक अमित चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण भाष्कर वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान विशन पाल सिंह चौहान दीप्ति चौहान वैभव वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा संगठन मंत्री संदीप शर्मा उमाकांत तिवारी , राहुल वर्मा मोहसिन मलिक , राजेश दीक्षितआदि अनेको स्थानीय एवं जिले से बाहर के पत्रकार मौजूद रहे । आगन्तुक पत्रकारों अतिथियों का स्वागत क्लब के जिलाध्यक्ष प्रवीन शर्मा एवम संदीप शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रांतीयअध्यक्ष सुनील मिश्रा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया।
संवाददाता वैभव वार्ष्णेय