लखीमपुर खीरी उचौलिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर जलालपुर पेट्रोल पंप के सामने इन्दिरा नगर लखनऊ से रुद्रपुर ब्रेजा गाड़ी नम्बर UP 32 KE 8187 से जा रहा था परिवार, उसी दौरान जलालपुर पेट्रोल पंप के सामने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नींद लगने की बजह स डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी साइड आ गई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा चकनाचूर हो गई हादसे में 3 लोगो की मौत व 2 अन्य गम्भीर घायल हो गए सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची जनप्रति वेलफेयर फॉउंडेशन की टीम, क्षेत्रीय पत्रकार व समाजसेवी व उचौलिया पुलिस, और तत्काल सभी की राहत में जुट गए सभी गाड़ी सवारों को छतिग्रस्त हुई ब्रेजा से बड़ी मुश्किल से एक एक करके निकाला गया और तत्काल 2 एम्बुलेंस के सहारे सभी को सीएचसी पसगवां भेजा गया। जहां से मिली विधिवत जानकरी के अनुसार मृतकों में ब्रेजा में सवार विमला उपाध्याय पत्नी दिनेश चन्द्र 60 वर्ष, दीपक उपाध्याय पुत्र दिनेश चन्द्र 40 वर्ष, राजीव उपाध्याय पुत्र दिनेश चन्द्र 34 वर्ष की मृत्यु हो गई और दिनेश चन्द्र उपाध्याय पुत्र धर्मानन्द 65 वर्ष, व विमला उपाध्याय पत्नी बुद्धी वल्लभ 62 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से घायलों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही सहायता में पहुंची जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम से डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी, मोहम्मद सोनू, चिक्कू, अन्ना, पेट्रोल पम्प के कर्मचारी, जलालपुर के समाजसेवी, पत्रकार विनीत दीक्षित, आशीष पांडेय, उचौलिया थाने से थाना प्रभारी जेबी सिंह, एसआई गिरजेश कुमार, एसआई उधयभान सिंह यादव, एसआई सोबरन सिंह, एसआई अंकित चौधरी, एसआई राम गौरव, दीवान नरेंद्र कुमार, दिवान विवेक कुमार, दीवान विनोद कुमार सिंह, सिपाही अंकित चौधरी, होमगार्ड संजीव आदि सम्मलित रहे।
संवाददाता पंकज कनौजिया