देवकली (बंडा) शराब के नशे में धुत एक अधेड़ ने सांप अपने गले में डालकर खिलवाड़ करने लगा। इस बीच सांप ने उसे डस लिया। दो दिन तक वह परिजनों के बिना बताए झांड़-फूंक कराता रहा। हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्राम पंचायत नबीची के गांव लक्ष्मणपुर गोटिया में महेंद्र सिंह के घर पर शनिवार शाम सांप निकल आया था। लोग उसे भगाने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाला लक्ष्मण प्रसाद (55) शराब के नशे में वहां पहुंचा और सांप को अपना दोस्त बताते हुए हाथ से उठाकर गले में लटका लिया। इसके बाद वह सांप को गांव के बाहर छोड़ने चला गया। इसी बीच सांप ने उसे डस लिया।
वह बगैर घरवालों को बताए एक वैद्य के पास गया और जड़ी-बूटी लेकर आ गया। रविवार सुबह हालत बिगड़ने पर परिवार वाले पहले झाड़-फूंक कराते रहे। सुधार नहीं होने पर शाम को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।