जिला स्तरीय कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
उधमपुर समग्र शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जिला शिक्षा विभाग की ओर से पत्नीटाप में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा इवेंट होगा। यह आयोजन पटनीटॉप स्थित यूथ हॉस्टल के मैदान में होगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां होंगी।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम में संगोष्ठी, कविता पाठ सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इस मेगा इवेंट में 200 से भी अधिक विद्यार्थी, युवा एवं पर्यावरण प्रेमियो सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी गीतू बगोत्रा ने खेल एवं सूचना विभाग को सूचित कर दिया है।