डग्गामार कार से अपने 10 वर्ष के पुत्र को पति संग दे रही थी ड्राइव ट्रेनिंग। बैक गेर में गाड़ी दौड़ाई, कैम्पस में खड़ी तीन कारों में मारी जबरदस्त टक्कर, कई बच्चे व महिलाएं बाल-बाल बची। बुरी तरह छतीग्रस्त कारों में नई मारुती ब्रेज़्ज़ा, वेगोनार व एक्सएलसिक्स में लाखों का नुकसान, सोसाइटी के लोगों ने भागकर खुद की परवाह किये बगैर आरोपी परिवार को सही सलामत कार से उतारा लेकिन मैडम के अहोदे से डरकर किसी ने भी पुलिस को सूचना देने की हिम्मत नहीं की! सोसाइटी में किराये पर रहने वाली यह दबंग अधिकारी नुकसान की भरपाई की बात पर बार-बार पुलिस बल की धमकी दे रही है जबकि खुद नाबालिग बच्चे को कार चलाना सिखा रही है। गौर लायक है कि आरोपी ने अपने कार्यकाल में औषधि निरिक्षण में ना जाने कितने केमिस्ट-ड्रगिस्ट का समझौता वादी शोषण किया गया है जिसकी भली-भाँति समझ जिलेभर की मिडिया व आमजन को बखूब है। सोसाइटी में जबरदस्त आक्रोश फैला है। यहां इसी माह कई फ्लैटों में लाखों की चोरी हुई थी,जिसका अब तक खुलासा नही हो सका है परन्तु अब इस हादसे ने लोगों में डर पैदा कर दिया है, घबराकर लोग पलायन को तैयार हैं। इस मामले में पुलिस को तुरंत कार्यवाही कर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार करना ज़रूरी है तथा उच्च प्रशासन द्वारा भी ऐसे कर्मियों को बंद आंख से प्रोन्नत नहीं करना चाहिए। जग ज़ाहिर है कि स्थानीय निवासी,लाइव तस्वीरें,सीसीटीवी और मिडिया जगत व शासन-प्रशासन ऐसे साक्ष्यों का सदैव साक्षी रहता है जिनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। ऐसे जानिस्ता वाकयों के दोषियों को सजा एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए किसी भी कलमकार की कलम को रुकना नहीं चाहिए।भगवान व कोर्ट के द्वार सभी के लिए खुले हैं