मुरैना 02 जुलाई, 2024/2 जुलाई मंगलवार को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना कलेक्ट्रेट सभागृह में जनसुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई के दौरान शिवनगर मुरैना निवासी श्रीमती कमला पत्नि रामरतन तिवारी ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मुरैनागांव के सर्वे क्रमांक 1746,7.1744/1 को क्रय किया था। जिसका नामान्तरण तत्कालीन तहसीलदार से कराया गया। उक्त नामान्तरण को पटवारी ऑनलाइन दर्ज नहीं कर रहा है।
कलेक्टर ने आवेदन को संज्ञान में लिया और एसडीएम मुरैना को हल्का नंबर 9 मुरैनागांव के पटवारी राजपाल यादव को समक्ष में बुलाने के निर्देश दिये। पटवारी राजपाल यादव ने नामान्तरण को ऑनलाइन दर्ज करने की पुनः तहसीलदार से आदेश कराने की बात कही। कलेक्टर ने इस शासकीय कार्य में घोर लापरवाही को मानते हुये प्रथम दृष्टया पटवारी राजपाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी तहसीलदार ग्रामीण मुरैना में पदस्थ रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता रहेगी।
क्र. 019
कलेक्टर ने जनसुनवाई में पटवारी राजपाल यादव को किया निलंबित
Leave a comment