शहर के शिव नगर स्थित एक मकान में चोरों ने गर्मी का फायदा उठाते हुए हाथ साफ कर दिया। परिवार के लोग मकान के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत शिव नगर तिजारा फाटक स्थित एक मकान में हुई चोरी की वारदात को लेकर पीड़िता बबीता चौधरी ने शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह शिव कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। कल रात घर में घुसे अज्ञात चोर मकान के दूसरे कमरे में चोरी करके फरार हो गए। घटना के समय पूरा परिवार घर के एक कमरे में सो रहा था।
पीड़िता का कहना है कि चोरों ने पहले उनके कमरे की कुंडी को बाहर से लॉक कर दिया, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने उनके घर से 40 हजार नकद, सोने का लॉकेट, दो जोड़ी पाजेब के अलावा घर में पड़ा 5 किलो घी और घर का अन्य सामान चोरी किया और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।