लोगों ने वर्षाशालिका बनाने की उठाई मांग
जुखाला (बिलासपुर) ब्रह्मपुखर-कंदरौर हाईवे पर घागस के पास लोगों ने वर्षा शालिका बनाने की मांग उठाई है। यहां पर लोगों को धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी होती है।
घागस में बरमाणा सड़क की तरफ तो वर्षा शालिका की सुविधा लोगों को मिल रही है, लेकिन जुखाला और शिमला की तरफ जाने वाले यात्रियों को पुल से दूसरी तरफ जुखाला सड़क पर भीषण गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। भीषण गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान में लोगों की मुश्किल दोगुनी हो जाती हैं। साथ ही बरसात के मौसम में तो और अधिक समस्या हो जाती है। क्योंकि बस का इंतजार करने के लिए लोगों को खुले में ही खड़ा होना पड़ता है। इससे पहले भी लोग इस स्थान पर वर्षा शालिका के निर्माण की मांग करते आए हैं, लेकिन अभी तक यहां पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है। इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां से गुजरने वाले ओम प्रकाश शर्मा, रूपलाल, रतनलाल, सुरेंद्र, दीपा, मनीषा और वंदना आदि ने प्रशासन और संबंधित विभाग से घागस में जुखाला सड़क पर वर्षा शालिका बनाने की मांग की है, ताकि लोगों को यहां पर राहत मिल सके।