बलौदा बाजार (लवन) बलौदा बाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत करदा में हाई स्कूल मार्ग के लिए 18 लाख रुपए सी सी रोड निर्माण कार्य के लिए हुई है स्वीकृति और अभी भी कार्य चालू नही कराया गया है । विभाग के अधिकारियों के चुप्पी के कारण गांव के सरपंच और ठेकेदार की मनमानी थम नहीं रहा है।ग्रामीण जन हो रहे है परेशान । ग्रामीणों का कहना है । बरसात आने वाले है और अभी तक रोड का पता नही है । अगर बरसात के पहले रोड त्यार नही कराया गया तो सभी जनता और स्कूल के छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच कर सभी वहा पे धरना प्रदर्शन करेंगे कहा गया । मीडिया से चर्चा के दौरान गांव के सरपंच महेश कुमार साहू द्वारा बताया गया है की हाई स्कूल मार्ग सी सी रोड निर्माण के लिए पूर्व में ठेका हो चुका है बहुत जल्द कार्य चालू कर दी जाएगी । सरपंच जी से चर्चा के दौरान यह भी जानकारी दी है ठेकेदार सुनील साहू जी जो पूर्व में पूर्व विधायक शकुंतला साहू जी के प्रतिनिधि रहे चुके है ।सुनील साहू जी से फोन के माध्यम से पत्रकार मुरारी साहू जी से चर्चा के दौरान मीडिया को बताया गया है । की 1 हफ्ते के अंदर कार्य चालू कर दिया जाएगा । अब देखना यह है की ठेकेदार सुनील साहू जी निर्माण कार्य को चालू करेगा या नहीं कुछ ग्रामीण जनों का कहना यह है। की एक हफ्ते बोल बोल कर 7 से 8 माह हो चुके है अभी भी कार्य चालू नही कराया गया है । पता नही और कब करेगा । ग्रामीण जन से चर्चा के दौरान कहा । कमलेश कुमार बंजारे फुलशय साहू भुनेश्वर रात्रि हेमकुमार रात्रि किशनदास मानिकपुरी दया सागर मनहारे घनश्याम पटेल कामदेव बघेल यह सभी लोगो का कहना है 1 हफ्ते देख लेते है अगर जल्द से जल्द कार्य चालू नही करने पर इसकी शिकायत क्षेत्र के कसडोल विधायक संदीप साहू जी और कलेक्टर महोदय जी को सौंपेंगे।
संवाददाता मुरारी साहू