मंगलवार देर रात पुलिस ने बरामद किए दो लोगों के शव, पोस्टमार्टम के लिए बीके शवगृह में रखवाए
फरीदाबाद सरूरपुर स्थित शराब ठेके पास मंगलवार रात दो लोगों के शव पड़े होने की सूचना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल बीके शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस को आशंका है कि दोनों शराब पीने के बाद धूप में लेट गए होंगे और जिससे शरीर में निर्जलीकरण से उनकी मौत हुई होगी।
सरूरपुर के एक निवासी ने मंगलवार देर रात डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि सरूरपुर शराब ठेके के पीछे दो व्यक्ति के शव पड़े हैं। सूचना पाकर मुजेसर थाना और संजय कॉलोनी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर एसीपी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही दोनों को शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे उनकी पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में संभावना है कि दोनों ने मंगलवार को दिन में शराब पी होगी। अधिक नशा होने से दोनों वहीं तेज धूप में खुले में लेट गए होंगे। इससे उनकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।
लोग जता रहे हत्या की आशंका ठेके के पास देर रात दो शव की सूचना आसपास के लोगों में आग की तरह फैल गई। लोग दोनों की हत्या होने और नकली शराब के होने की संभावना भी जता रहे हैं। इस दौरान पुलिस टीम ने प्राथमिक जांच की, जिसमें बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मुजेसर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मृतकों की पहचान के लिए आसपास रह रहे लोगों के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इसके अलावा लेबर चौक, सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनियों में पूछताछ की जा रही है। शहर के थानों में बीते दो दिन में आई गुमशुदगी की शिकायतों से मृतकों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।