निगम को सभी प्रकार के कर देने के बाद भी नहीं मिल पा रहीं मूलभूत सुविधा
फरीदाबाद लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी अपना घर सोसाइटी के लोगों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यहां मीठे पानी की भी व्यवस्था नहीं है। सड़कों से लेकर पार्कों की मरम्मत लोग निजी कोष से करा रहे हैं। आरोप है कि नगर निगम को सभी प्रकार के कर देने के बाद भी सुविधाएं न के बराबर मिल रही है। सोसाइटी में बिजली कटौती भी खूब सता रही है।
अपना घर सोसाइटी में लोगों ने साल 2006 के आस-पास रहना शुरू किया। यहां एक-एक फ्लैट की कीमत कम से 18 लाख से 85 लाख है। लोगों ने मोटी रकम खर्च करके सपनों का आशियाना आरामदायक जीवन के लिए खरीदा, लेकिन स्थिति सोच से कई गुना खराब निकली। स्थानीय निवासी अश्विनी राय, जितेंद्र राय, राम बसौया, उमेंद्र लौहिया सहित अन्य ने बताया कि 500 से ज्यादा परिवारों को पीने के लिए मीठा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा पार्कों की स्थिति भी बेहद खराब है। सोसाइटी की अधिकांश सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आलम यह है कि लोग निजी कोष से पार्कों और सड़कों की मरम्मत कराने के लिए मजबूर हैं।
निगम के दे रहे हैं सभी कर, फिर नहीं मिल रहीं सुविधाएं
स्थानीय निवासी विजय मिश्रा, पारस नाथ यादव, जमन किशोर वर्मा और शरण बिहारी शर्मा ने बताया कि निगम को सभी प्रकार के कर का भुगतान किया जा रहा है। फिर भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर ही नाला बहता है, गंदगी और बदबू के कारण लोगों का बुरा हाल है। इसके अलावा सोहना रोड पर अतिक्रमण लोगों की परेशानियों को दोगुना कर रहा है। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। सैकड़ों परिवार समस्या से जूझ रहे हैं।
लोगों से बातचीत
सोसाइटी में एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सोहना रोड पर हुए अतिक्रमण से हो रही है। आवागमन के दौरान अकसर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
सोसाइटी में पेयजल, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अधिकारियों को समस्या की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। सैकड़ों परिवार प्रतिदिन समस्या से जूझ रहे हैं।
लोगों की शिकायत के बाद होगा समाधान
सोसाइटी में यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो निवासी नगर निगम में आकर शिकायत दें। संबंधित कार्यकारी अभियंता को इस संबंध में समाधान के आदेश दिए जाएंगे। लोगों को जल्द राहत मिलेेगी।