संदीप की राप्तीनगर में टाइल्स की दुकान थी। नुकसान की वजह से दो साल पहले दुकान बंद कर दी थी। इस समय घर पर ही रहता था। उसने सोमवार को अपने कमरे में एसी लगवाया। रात आठ बजे के करीब कमरे से तेज धुआं निकलने पर मां और भाई पहुंचे तो देखा कि बेड पर संदीप धूं-धूं कर जल रहा है।
शाहपुर इलाके के रेल विहार फेज दो में सोमवार रात एसी( स्प्लिट) में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार वालों ने बताया कि देखते ही देखते युवक धूं-धूं करके जल गया और मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक, खजनी निवासी आरके त्रिपाठी के पुत्र संदीप त्रिपाठी (45) शाहपुर इलाके के रेल विहार फेज दो में भाई और मां के साथ रहता था। पत्नी-बच्चे मायके में हैं। लोगों ने बताया कि संदीप की राप्तीनगर में टाइल्स की दुकान थी।
नुकसान की वजह से दो साल पहले दुकान बंद कर दी थी। इस समय घर पर ही रहता था। उसने सोमवार को अपने कमरे में एसी लगवाया। रात आठ बजे के करीब कमरे से तेज धुआं निकलने पर मां और भाई पहुंचे तो देखा कि बेड पर संदीप धूं-धूं कर जल रहा है।शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पे पहुंचकर आग बुझाई।
संदीप का एक भाई वाराणसी में नौकरी करता है। उधर, आग लगने से मोहल्ले में दो घंटे तक बिजली कटी रही। इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सेवानिनृत्त अधीक्षण अभियंता बिजली निगम यूसी वर्मा ने गर्मी के मौसम में एसी चलाते समय कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी। बताया कि विद्युत उपकरणों की सुरक्षा प्रणाली को कभी भी बाईपास नहीं करना चाहिए । सॉफिट का स्विच ऑफ करके ही विद्युत उपकरणों के प्लग लगाना या निकालना चाहिए।
विद्युत उपकरणों जैसे फिज, हीटर, विद्युत प्रेस, वाशिंग मशीन के पास बच्चों को न खेलने दें। खराब विद्युत उपकरणों को प्रयोग में नहीं लाना चाहिए । एसी में ज्यादा देर तक रहने के बाद अचानक धुप में निकलते है तो महसूस होगा कि बाहर और अंदर के तापमान में अंतर है, जिसे हमारा शरीर तुरंत एडजस्ट नहीं कर पाता है।
इसके साथ ही ये हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर विंडो एसी है तो उसे दोपहर में रूक- रूक चलाएं। बाहर की धूप और एसी के अंदर का कंप्रेसर नुकसानदायक हो सकता है।