झांसी सीपरी बाजार के जैन डेरी के पास स्थित अपने मायके आई विवाहिता पर उसकी भाभी ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से ननद लहूलुहान हो गई। सीपरी बाजार थाने में उसने भाभी एवं भतीजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरुआसागर के कोठीपुरा निवासी आशा देवी पत्नी हरिदास ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह जैन डेरी के पास स्थित अपने मायके में मां से मिलने जा रही थी। उसकी बेटी भी वहीं रहती है। भाभी मनोरमा एवं भतीजी से उसकी पटरी नहीं खाती। मायके जाते समय डा.सीएस गुप्ता की क्लीनिक के पास मनोरमा ने उसे रोक लिया और बेटी के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगी। विवाद के दौरान मनोरमा ने पास में रखा चाकू उठा लिया और हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान चाकू लगने से उसके हाथ में चोट आ गई। हाथ से खून निकलने लगा। भतीजी ने भी उसे गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। उन दोनों ने मायके आने पर जिंदा न छोड़ने को धमकाया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।