जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में उधमपुर और लद्दाख के परिणाम सबसे पहले आएंगे। शेष चार सीटों जम्मू, अनंतनाग-राजोरी, श्रीनगर व बारामुला के परिणाम आने में वक्त लगेगा।
जम्मू कश्मीर की पांच लोकसाभा सीटों के लिए 10 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एक दिल्ली में स्थापित किया गया है, जहां कश्मीर घाटी से बाहर रह रहे कश्मीरी विस्थापितों द्वारा किए गए वोटों की गिनती होगी। चार जून को देश के बाकी सीटों के साथ ही प्रदेश की पांच सीटों पर गिनती शुरू होगी। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।
लद्दाख और उधमपुर सीट पर आएगा फैसला पहलेजम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में उधमपुर और लद्दाख के परिणाम सबसे पहले आएंगे। शेष चार सीटों जम्मू, अनंतनाग-राजोरी, श्रीनगर व बारामुला के परिणाम आने में वक्त लगेगा। हालांकि, रुझान तो मिलने लगेंगे लेकिन परिणाम की घोषणा में समय लगेगा। कारण इन चारों सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक है। ऐसे में दो ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है। इनके वोटों की गिनती में समय लगेगा।
किन्हें मिलेगा जनता का मत
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती समेत 100 से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चार जून को होना है। इनके अलावा पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, नेकां के दिग्गज नेता मियां अल्ताफ व रुहुल्लाह मेहदी, अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास व मो. अशरफ मीर, पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद गनी लोन, अवामी इत्तेहाद पार्टी प्रमुख इंजीनियर रशीद का भी फैसला होगा। लद्दाख में भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के टी नामग्याल व निर्दलीय हाजी हनीफा जान की जीत-हार का निर्णय होगा।
मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू
लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना ड्यूटी में तैनात कर्मियाें को आईकार्ड जारी किए गए हैं। एक हजार एजेंटों को भी कार्ड दिए गए हैं। वहीं 2000 से 2500 कर्मियों को मतगणना के लिए लगाया गया है। इसकी जानकारी जम्मू सीट के रिर्टनिंग अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने दी है। इसके अलावा मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू की गई है। जोकि 5 जून तक रहेगी। इसके पहले सोमवार को सुबह जिला उपायुक्त सचिन कुमार ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके एजेंटों के साथ बैठक कर जरूरी हिदायतें जारी की। ताकि मतणगना के वक्त किसी को कोई दिक्कत पेश आए।
राजनीतिक पार्टियों ने बूथ एजेंटों के साथ बनाई रणनीति
जम्मू कश्मीर की पांच संसदीय सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना को लेकर जम्मू संसदीय सीट के लिए प्रमुख तौर पर दावेदार भाजपा और कांग्रेस में सोमवार को बूथ एजेंटों के साथ बैठक कर मतगणना की रणनीति बनाई। सभी एजेंट एमएम कॉलेज और पॉलिटेक्निक में मंगलवार सुबह 6:00 बजे रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर भी मौजूद रहेंगे।
मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम के इर्द-गिर्द कड़ा सुरक्षा घेरा
लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर कल होने वाली मतगणना को लेकर स्ट्रांग रूम को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज जम्मू में मतगणना होगी। पुलिस के तमाम अधिकारी निजी तौर पर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर से लेकर अंदर तक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जहां तक की मतगणना केंद्र के आसपास के 200 मीटर तक क्षेत्र में भी पुलिस की तैनाती की गई है।
एक्जिट पोल में भाजपा को दो व नेकां को तीन सीटें
तमाम एक्जिट पोल में भाजपा को दो उधमपुर व जम्मू तथा नेकां को तीन अनंतनाग, श्रीनगर व बारामुला की जीत दिखाई गई है। हालांकि, अब भी यही स्थिति है। सभी पार्टियों की ओर से मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। एजेंटों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी भी जानकारी दे दी गई है।