Lok Sabha Election 2024 Latest Photos : यूपी की हॉट सीट वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। गर्मी और धूप के चलते लोग सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और मतदान के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
वाराणसी जिले में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान शनिवार को कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है। जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी बूथों पर कतारें लगी हैं। गर्मी की तपिश और लू के बावजूद कई केंद्रों पर महिलाओं ने बूथों पर जोश दिखाकर मतदान किया।अलग-अलग इलाकों में मतदान केंद्रों से बाहर निकलते ही कुछ महिलाओं ने हंसी ठिठोली करते हुए कहा कि जब घर में हमारी मर्जी चलती है तो वोट देने में भी चली है। आखिर हम आधी आबादी जो हैं। वहीं पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान करने के बाद महिला वोटरों ने तस्वीरें खिंचवाई। यहां स्थानीय मुद्दों पर लोग जमकर मतदान कर रहे हैं।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदाताओं में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। युवाओं से लेकर महिलाओं व बुजुर्ग मतदान करने के लिए उत्सुक हैं।
पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह- सुबह सभी वोटर पहले मतदान के लिए घरों से निकले और मतदान के बाद तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर इस पल को यादगार बनाया।
वोट के अधिकार से अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में सूरज की तपिश बढ़ने से पहले मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे। सभी तेज धूप और लू से बचने के लिए पहले ही मतदान करना चाह रहे हैं।
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर आयु वर्ग के मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।
लोकसभा चुनाव के दौरान काशी के फर्स्ट टाइम मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। कई साल से अपनी आंखों में ढेरों सपने सजाए ये युवा वोट देने योग्य होते ही मतदान केंद्रों तक खिंचे चले आए।
हॉट सीट वाराणसी में लोकसभा चुनाव के दौरान सभी प्रमुख बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के लिए नाश्ता और भोजन के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
मतदाताओं में इस बार वोटिंग का काफी क्रेज दिख रहा है। कई पोलिंग सेंटरों पर लंबी लाइन में युवा अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे तो वहीं कुछ लोग अपने छोटे बच्चों को लेकर भी मतदान केंद्र पर पहुंचे।
काशी की गर्मी भी मतदाताओं के उत्साह को रोक नहीं सकी। तेज धूप और गर्मी में भी लोगों में वोट डालने का खूब उत्साह दिखा।
वाराणसी में सुबह सात बजे से शहरी इलाकों में मतदान के लिए निकले। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता केंद्रों की ओर सुबह से चल दिए। मौसम सुबह आठ बजे तक सामान्य रहा, जबकि दिन चढ़ने के साथ तपिश बढ़ती गई। इस बीच मतदाताओं ने खुशी- खुशी लोकलंत्र के पर्व में हिस्सेदारी की।
लोकतंत्र के पर्व में आधी आबादी मतदान करने में अपनी सशक्त भागीदारी निभा रही है। गांव से लेकर शहर और मुस्लिम बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी।
पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए पहुंची। इस दौरान घूंघट की आड़ हो या फिर स्टाइलिश कपड़े या फिर गर्मी से बचने के लिए छाते, धूप के चश्मे इनका अलग ही रंग देखने को मिला।
पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए पहुंची। इस दौरान घूंघट की आड़ हो या फिर स्टाइलिश कपड़े या फिर गर्मी से बचने के लिए छाते, धूप के चश्मे इनका अलग ही रंग देखने को मिला।
काशी में पप्पू की अड़ी पर वोटरों को फ्री में मिल रही चाय
काशी के मशहूर पप्पू की अड़ी पर शनिवार को मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए चाय निशुल्क किया गया है। बता दें कि पप्पू की दुकान पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गज चाय पी चुके हैं।
काशी में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी युवा वोटरों में उत्साह दिखा।
वाराणसी में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। इस बीच मतदान को लेकर शहर क्षेत्र की दुकानें बंद दिखीं। हालांकि शहर के गली- मोहल्लों में छोटी दुकानें खुली रहीं।
लोकसभा के सातवें चरण के चुनाव में मतदान शुरू होने के साथ ही केंद्रों पर महिलाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। महिलाओं ने सुरक्षा, बेरोजगारी, महंगाई के नाम पर ईवीएम का बटन दबाया। नौ बजे के बाद कुछ जगहों पर महिलाओं की भीड़ कम रही लेकिन फिर दस बजे से भीड़ दिखाई देने लगी।
कहीं महिलाएं समूहों में तो कुछ अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंच रही हैं। कुछ केंद्रों के बाहर उनके परिवार वाले उन्हें किसे मतदान करना है यह समझाते दिखे। लेकिन कुछ महिलाओं ने चुटीले अंदाज में कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार है।
गर्मी की तपिश और लू के बावजूद कई केंद्रों पर युवा महिला मतदाताओं ने बूथों पर जोश दिखाकर मतदान किया। बूथों पर महिलाओं का उत्साह बता रहा कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।