भीषण गर्मी के कारण लखनऊ में हर रोज करीब 100 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं। इनमें से करीब 80 फीसदी सरकारी अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं।
बिजली संकट के बीच भीषण गर्मी बीमार कर रही है। राजधानी में रोजाना गर्मी की चपेट में आए सौ से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इनमें से 80 फीसदी सरकारी और बाकी निजी अस्पतालों में एडमिट हो रहे हैं।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि शुक्रवार की ओपीडी में बुखार के 113 और दस्त के 47 मरीज आए। दस्त के 18 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। सिविल की ओपीडी में बुखार के 80 और दस्त के 20 मरीज आए। बुखार व डायरिया की शिकायत वाले 25 मरीज इमरजेंसी में भर्ती हुए। सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, इमरजेंसी में रोजाना 25-30 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं।