मिट्टी डालने का काम कर रहे डंपर ने सुपरवाइजर को रौंद दिया। उसे गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सुपरवाइजर की मौत हो गई।
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में भरतपुर-बरेली राजमार्ग का निर्माण कार्य निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए डंपरों से मिट्टी डालने का काम चल रहा है। बारहमासी पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव कूपगढ़ के पास चालक ने डंपर को लापरवाही से चलाते हुए सुपरवाइजर को रौंद दिया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
गांव नगला मानली, जनपद अलीगढ़ निवासी 29 वर्षीय प्रशांत कश्यप पुत्र विजयपाल सिंह कंपनी में बतौर सुपरवाइजर थे और मिट्टी डलवाने के कार्य की देखरेख कर रहे थे। सोमवार को डंपर चालक ने उन्हें कार्य के दौरान रौंद दिया। घायल प्रशांत को कंपनी के दूसरे कर्मचारी इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डंपर से सुपरवाइजर की मौत की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी शरद त्यागी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।