सहारनपुर गर्मी बढ़ने के साथ ही बच्चे, युवा और बुजुर्ग मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज सबसे ज्यादा हैं।
दरअसल, गर्मी की वजह से हर कोई बेहाल है। तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया। गर्मी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब एक हजार मरीज आते थे, लेकिन अब बच्चों को मिलाकर ओपीडी में 1500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। अधिकतर बच्चे डायरिया की चपेट में हैं। बच्चा वार्ड में रोजाना 20 से 25 बच्चे भर्ती हो रहे है। बाल रोग विशेष के यहां ओपीडी में 100 से अधिक बच्चे पहुंच रहे हैं। यह भी बुखार, उल्टी, दस्त से पीड़ित हैं। इसके अलावा फंगल इनफेक्शन, त्वचा पर दाने, फुंसी के मरीजों में भी इजाफा हुआ है।
क्या कहते हैं चिकित्सक
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन बीएस सोढी का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ी है। उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज ज्यादा हैं। इसके अलावा हाई ब्लडप्रेशर, सांस में दिक्कत होना, नजला एलर्जी मरीज भी आ रहे हैं। इनमें गंभीर मरीजों को भर्ती कर ईलाज दिया जा रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ विरेंद्र भट्ट का कहना है कि पिछले दिनों की अपेक्षा बीमार बच्चों की संख्या बढ़ी हैं। गंभीर बच्चों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
यह बरतें सावधानी
– दिन में तीन से चार लीटर पानी लें
– नारियल पानी और शिकंजी का सेवन करें
– सूती वस्त्रों का इस्तेमाल करें, गर्मी में शरीर को ढककर निकलें
– भोजन में हरी सब्जी और सलाद का इस्तेमाल करें
– घर में ही मौसमी व अन्य फलों जूस लें
– बच्चों को हल्का भोजन दें। धूप और लू से बचाएं