सहारनपुर गर्मी के साथ ही बिजली की लो-वोल्टेज की वजह से लोग परेशान हैं। जिला अस्पताल में लो-वोल्टेज होने की वजह से पर्ची बनवाने के कक्ष के कंप्यूटर बंद हो गए। इसकी वजह से तीमारदारों और मरीजों को गर्मी आधा घंटा परेशान होना पड़ा।
शनिवार को जिला अस्पताल की विद्युत आपूर्ति सुचारु चल रही थी, लेकिन दोपहर के समय अचानक लो-वोल्टेज हो गए। इसकी वजह से पर्ची बनवाने के कक्ष सभी कंप्यूटर बंद हो गए। मामले की जानकारी विद्युत निगम के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद लो-वोल्टेज की समस्या को दूर किया। तब, जाकर सभी कंप्यूटर खुले और पर्ची बन सकी। वहीं, एक बार को वार्डों में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन जिला अस्पताल के जनरेटर चलने पर उनकी समस्या दूर हो गई।
अधीक्षण अभियंता आदर्श कुमार कौशल ने बताया कि अत्याधिक लोड की वजह लो-वोल्टेज की समस्या आई थी, जिसको पता लगते ही दूर करा दिया गया।