शाहजहांपुर/तिलहर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में होमगार्ड समेत दो लोगों की माैत हो गई।
गर्रा पुल के पास खड़े ठेला चालक के बाइक सवार से टक्कर लग गई। सूचना पर अजीजगंज चौकी पर तैनात सिपाही गौरव कुमार, अर्जुन मौके पर पहुंचे। सिपाहियों ने ठेला चालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार भी घायल हो गया। मृतक की उम्र करीब 35 साल है। उसकी पहचान नहीं हो सकी।
तिलहर में ड्यूटी करके गांव आते समय होमगार्ड की बाइक सोमवार शाम गांव चावर खास में सड़क पार कर रही गाय से टकरा गई। हादसे में जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव दोषपुर निवासी होमगार्ड रामू सिंह घायल हो गए। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी चांदनी और परिजन भी पहुंच गए।