शाहजहांपुर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे से सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन मंडी समिति रोजा में मतगणना शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी। शाम चार बजे तक मतगणना के परिणाम आने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव व ददरौल विधानसभा उप चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी। दोनों चुनाव में 10-10 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। शाम चार बजे तक परिणाम आने की संभावना है। सोमवार को प्रेक्षक और अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना कार्मिकों को सुबह साढ़े छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। छह बजे सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर बुलाया गया है।
साढ़े छह बजे प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम के ताले खोले जाएंगे। इस दौरान प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
456 कार्मिक लोकसभा और 19 कार्मिक करेंगे ददरौल विधानसभा की मतगणना लोकसभा चुनाव में छह विधानसभाओं की 14-14 मेजें लगाई गई हैं। मतगणना के लिए 84 मेजें लगी हैं। इसके अलावा 18 मेजें रिजर्व रहेंगी। वहीं आरओ और एआरओ के लिए 12 मेजें लगाई गई हैं। कुल 114 मेजों पर काउंटिंग होगी। इन पर काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर भारत सरकार, काउंटिंग असिस्टेंट एवं एडिशनल काउंटिंग असिस्टेंट (फोर्थ क्लास) कुल 456 मतगणना कार्मिक मतगणना करेंगे। ददरौल विधानसभा के उपचुनाव में 14 टेबल, तीन रिजर्व टेबल, दो आरओ व एआरओ दो टेबल व कुल 19 टेबल लगेंगी। इन पर काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर भारत सरकार, काउंटिंग असिस्टेंट एवं एडिशनल काउंटिंग असिस्टेंट (फोर्थ क्लास) कुल 19 मतगणना कार्मिक मतगणना करेंगे। लोकसभा के लिए पोस्टल बैलेट टेबल 10 और ददरौल विधानसभा के उपचुनाव के लिए एक पोस्टल बैलेट टेबल लगेगी।
एक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता रहेगा
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश बताया गया है कि प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता रहेगा। आरओ और एआरओ की टेबल पर एक प्रत्याशी एक अभिकर्ता रह सकता है। प्रत्येक चरण में गणना प्रपत्र 17 ग(भाग-2) की प्रति प्रत्येक गणना अभिकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी।
लोकसभा चुनाव में विधानसभा की स्थिति और चक्र
विधानसभा कुल मतदेय स्थल गणना चक्र
कटरा 393 28 पूर्ण व 29 वें चक्र में एक बूथ
जलालाबाद 420 30 चक्र
तिलहर 396 28 पूर्ण व 29वें चक्र में चार बूथ
पुवायां 439 31 पूर्ण व 32वें चक्र में पांच बूथ
शाहजहांपुर 395 28 पूर्ण व 29वें चक्र में तीन बूथ
ददरौल 438 31 पूर्ण व 32वें चक्र में चार बूथ
ददरौल उपचुनाव 438 31 पूर्ण व 32वें चक्र में चार बूथ
पहला चक्र सुबह साढ़े नौ बजे पूरा होने की संभावना
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके 15 से 20 मिनट बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी। पहला चक्र साढ़े नौ बजे तक पूरा होने की संभावना है। इसके बाद 15 से 20 मिनट में चक्र पूरा होता रहेगा और उसकी घोषणा ध्वनि विस्तारक यंत्र से होती रहेगी। संभावना है कि शाम चार बजे तक पूरे परिणाम आ जाएंगे।
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सुबह साढ़े छह बजे प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी।